[ad_1]
आगरा पहुंची सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मथुरा में दौरा है। रविवार सुबह वे मथुरा जाने के लिए आगरा के खेरिया हवाई अड्डे पर करीब 10 मिनट रुके। यहां पर जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इसके बाद मथुरा के लिए रवाना हो गए। वहीं मथुरा में भी सीएम के आगमन से पूर्व सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खेरिया हवाई अड्डे पर दोपहर 12 बजे पहुंचे। यहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की। इस दौरान जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह एयरपोर्ट पर मौजूद रहे। इसके बाद सीएम योगी मथुरा के लिए रवाना हो गए।
वहीं वृंदावन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने से पहले बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले वीआईपी मार्ग पर सभी दुकानों को पुलिस प्रशासन ने बंद करा दिया। सीएम की सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है।
वीआई पी मार्ग से जुड़ी सभी गलियों को ब्लॉक कर दिया गया है। जिससे कोई भी श्रद्धालु मुख्यमंत्री वाले रूट पर आ जा न सके। बांके बिहारी मंदिर के मार्ग पर छोटी-छोटी गलियों को ब्लॉक करने पर श्रद्धालु गलियों में खड़े होकर मुख्यमंत्री को देखने और मंदिर जाने का इंतजार कर रहे हैं।
[ad_2]
Source link