[ad_1]
सीएम का मथुरा दौरा: फरह को मिनी स्टेडियम की सौगात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार को तीर्थनगरी मथुरा पहुंचे। यहां उन्होंने पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर फरह स्थित दीनदयाल धाम में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। चार दिवसीय मेले और किसान सम्मेलन का शुभारंभ किया। इसके बाद किसान संगोष्ठी को संबोधित किया।
इस दौरान फरह की जनता सीएम योगी से काफी उम्मीदें लगाई बैठी थी। सीएम ने जनता की सभी उम्मीदों को तो पूरा नहीं किया। मगर, फरह के युवाओं के लिए मिनी स्टेडियम की सौगात का जरूर एलान कर दिया। इस घोषणा के बाद सभा में मौजूद लोगों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। पूरे पंडाल में योगी-योगी के नारे लगने लगे।
यह भी पढ़ेंः- मथुरा पहुंचे सीएम योगी: श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर किया दर्शन व पूजन, गोल्फ कार्ट को दिखाई हरी झंडी
सीएम ने कहा कि फरह के आसपास के गांवों के युवकों को सेना और पुलिस में भर्ती का अवसर प्रदान करने के लिए ब्लाक स्तर पर एक मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा। वैसे तो प्रदेश सरकार हर गांव में खेल का मैदान, ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम एवं जनपद स्तर पर स्टेडियम का निर्माण करा रही है। मगर, फरह की जनता को इसका लाभ जल्द से जल्द मिलना जरूरी है। इससे खेलों को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा सेना, पुलिस की तैयारी कर रहे युवाओं को कच्ची पगडंडी पर दौड़ना नहीं पड़ेगा।
[ad_2]
Source link