[ad_1]
कासगंज। जिले में सामूहिक विवाह योजना के तहत आवेदन की जांच प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिले में गरीब घरों की 268 युवतियों शुक्रवार को अपने भावी जीवन साथी के साथ सात फेरे लेंगी। मौका होगा समाज कल्याण विभाग की ओर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित होने वाला सामूहिक विवाह समारोह। जिले में तीन जगह विवाह कार्यक्रम होंगे। इनके लिए विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। साथ ही इसके लिए नोडल अधिकारी भी तैनात कर दिए गए हैं।
जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 966 गरीब कन्याओं के हाथ पीले करने का लक्ष्य शासन से निर्धारित किया है। योजना का लाभ देने के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए। अब तक 300 आवेदन विभाग को मिले। इनमें 279 आवेदन की जांच पूरी हो गई। 250 आवेदक पात्र पाए गए। 21 आवेदन जांच के लिए शेष रह गए थे। इन आवेदनों की जांच का कार्य भी पूरा कर लिया गया। इनमें से 18 आवेदन जांच में सही पाए गए। तीन आवेदन निरस्त हो गए। अब 32 आवेदन जांच में निरस्त हो गए है। पहले चरण में 268 पात्र युवतियों को विवाह के लिए चयन किया गया है। यह आयोजन 24 नवंबर को तीन जगह होंगे।
[ad_2]
Source link