[ad_1]
खोली गई तिजोरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के एटा जिले के मिरहची क्षेत्र के गांव जिन्हैरा में एक मकान निर्माण के लिए नींव की खुदाई के दौरान मिट्टी में दबी तालाबंद तिजोरी का राज आखिर खुल ही गया। शुक्रवार को अधिकारियों की मौजूदगी में इस तिजोरी का ताला ताड़ा गया। इस दौरान 80 वर्षीय वृद्धा भी मौजूद थीं, जिन्होंने बताया था कि ये तिजोरी उनकी है और मकान खंडहर होने के कारण रखने की व्यवस्था नहीं थी, इसलिए तिजोरी को जमीन से नहीं निकाला था।
जिन्हैरा निवासी भूप्रकाश माहेश्वरी के मकान की नींव की खुदाई के दौरान तिजोरी निकली थी। यह खबर तेजी से पूरे गांव में फैल गई, जिसके बाद ग्रामीण एकत्रित हो गए। तिजोरी में खजाना आदि निकलने की संभावना जताई जा रही थी, जिसकी सूचना पर नायब तहसीलदार पुलिस बल के साथ बीते दिवस ही मौके पर पहुंच गए थे। थाना प्रभारी सुभाष बाबू ने उच्चाधिकारियों को इस तिजोरी की जानकारी दी, जिसके बाद ये तिजोरी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली गई थी।
ये भी पढ़ें – UP: पत्नी के मोबाइल में थी ऐसी तस्वीर, देखते ही आपा खो बैठा पति; बेरहमी से मारकर यमुना में फेंकी लाश
[ad_2]
Source link