[ad_1]
साइको किलर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के कोसीकलां के गांव हताना के महेश द्वारा अपनी पत्नी मछला की हत्या करने के बाद अगला प्लान बच्चों की हत्या का था। उसके तीन बच्चे एक दस साल की बेटी, 12 व 14 साल के दो बेटे हैं। बच्चों ने पुलिस को बताया कि मां के लापता होने के बाद पिता दो से तीन बार घर आया। जब भी उससे मां के विषय में पूछा, उसने कहा कि उसकी हत्या कर दी है। अब तुम्हें भी जान से मार दूंगा। वे डर के कारण किसी के आगे इस बात को बता नहीं रहे थे।
पुलिस की जांच में सामने आया कि महेश ने 2004 में अपने भाई एक साल और दूसरा 16 साल की हत्या कर शवों को छुपा दिया था। करीब एक सप्ताह बाद शव बरामद हुए थे। कहासुनी में भाईयों को मौत के घाट उतारा था। महेश के पिता बाबूलाल को इस हत्याकांड का पता चल गया था। मगर, उन्होंने दो बेटों के बाद महेश को भी खो देने के डर से उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं कराया था। इसके बाद महेश की शादी मछला से हो गई। मछला को तीन बच्चे, एक बेटी, दो बेटे हुए। 2014 में महेश ने अपने पिता बाबूलाल को भी घरेलू विवाद में मौत के घाट उतार दिया था। उस प्रकरण में पुलिस ने उसे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा था। 6 माह पहले वह जेल से बाहर आया था।
[ad_2]
Source link