[ad_1]
ट्रेन।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
आगरा जीआरपी ने ट्रेनों में बेशकीमती सामान चोरी करने वाला सांसी गैंग का सरगना बलवान को पकड़ लिया। इसके पास 16 लाख से अधिक के गहने और नकदी जब्त किए हैं। ये फौजी बनकर यात्रियों से मेलजोल बढ़ाकर लोगाें के बैग पार करता था।
मथुरा जंक्शन से हुई गिरफ्तारी
जीआरपी एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि नवी मुंबई निवासी रहीश खान ने मुकदमा दर्ज कराया था कि पंजाब मेल से उसके गहने चोरी हो गए हैं। इस पर चार टीमें बनाईं। मुखबिर की सूचना पर सोमवार को सांसी गैंग के सरगना राेहतक हरियाणा निवासी बलवान उर्फ ऋषि को मथुरा जंक्शन से गहनों के साथ गिरफ्तार कर दिया। तलाशी में इसके पास 280 ग्राम सोने के आभूषण, 10150 रुपये नकद मिले। नकदी और गहनों की कीमत करीब 16.35 लाख रुपये है।
खुद को बताता था फौजी
पूछताछ में इसने बताया कि ये अपने गैंग के साथ अलग-अलग राज्यों की टिकट लेकर एसी कोच में सफर करते हैं। कोच में गहने-नकदी के साथ सफर करने वालों को चिह्नित कर लेते हैं। खुद को बीएसएफ का जवान बताकर मेलजोल बढ़ाते हैं। इसी बीच अन्य साथी उनको घेरकर बातों में लगा लेते थे, इसी बीच हमारा साथी इनके बैग का ताला तोड़कर या फिर पिन से खोलकर गहने और नकदी पार कर लेते थे। बाद में इन्हें आपस में बांट लेते हैं। इसने गैंग के अन्य सदस्यों के नाम हिसार हरियाणा निवासी मीनू, बच्ची और रोहतक हरियाणा निवासी प्रवीन कुमार बताया है।
[ad_2]
Source link