[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, मथुरा
Updated Sat, 26 Aug 2023 10:19 AM IST
rape demo
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के औद्योगिक एरिया स्थित एक कारखाने में महिला मजदूर के साथ सहकर्मी द्वारा दुष्कर्म की कोशिश करने और विरोध पर गला रेतने के 14 माह पुराने मामले में बुधवार रात कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ।
ये है मामला
पीड़िता के अनुसार वह औद्योगिक एरिया में ही रहती है। साथ ही यहां स्थित एक कारखाने में काम करती है। सहकर्मी राजू निवासी नगला शिवजी, हाईवे बदनीयत से देखता था। 30 जून 2022 को सुबह 9:30 बजे वह अकेली कारखाने में थी। तभी राजू ने पकड़ लिया और अश्लील हरकत करने की कोशिश करने लगा। शोर मचाने पर राजू ने काम करने वाली लोहे की छुरी से गला रेत दिया। शोरशराबे पर लहूलुहान हालत में सहकर्मी ने बचाया और अस्पताल लेकर पहुंची।
ये भी पढ़ें – आधी रात बहू के कमरे के बाहर लगी भीड़: अंदर हो रही थी हलचल…सास ने बाहर से लगाई कुंडी, फिर जो हुआ न होगा यकीन
पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट
उसी दिन वह पन्नापुर पुलिस चौकी पहुंची। वहां तहरीर देते हुए मेडिकल के कागज दिखाए। मगर, पन्नापुर पुलिस चौकी इंचार्ज ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। राजू से मिलकर राजीनामा लिखित में कराने का दबाव बनाने लगा। इस संबंध में पांच जुलाई 2022 को एसएसपी को भी शिकायत की। फिर भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। मजबूर होकर अदालत का दरवाजा खटखटाया।
ये भी पढ़ें – दामाद ने बाथरूम में दी जान: ससुराल वालों ने रखी थी ऐसी शर्त, मजबूरी में उठाया खौफनाक कदम
कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
अदालत के आदेश पर थाना हाईवे में बुधवार रात को मुकदमा दर्ज हुआ है। इंस्पेक्टर उमेश चंद्र त्रिपाठी के अनुसार मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें – Agra: शाही जामा मस्जिद विवाद मामले में अगले महीने सुनवाई, ASI को पक्षकार बनाने का दिया गया प्रार्थनापत्र
[ad_2]
Source link