[ad_1]
मृतक का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के थाना भोगांव के मोहल्ला फाज़िलगंज का मामला है। 29 वर्षीय इमरान का निकाह दो साल पहले फर्रुखाबाद की आसमा के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही बीवी की व्यवहार इमरान को लेकर अच्छा नहीं था। इमरान के परिवारीजनों ने बताया कि निकाह के बाद आसमा बमुश्किल तीन बार ही ससुराल आई। इसके बाद उसके मायके वालों ने इमरान को परेशान करने के लगे। मुकदमों से इमरान इस कदर आहत था कि उसने घर में ही फंदे से लटक कर जीवन समाप्त कर लिया। घरवालों ने उसका शव फंदे से लटका तो होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link