[ad_1]
आगरा( ब्यूरो) रेस्टोरेंट, ढाबों में आने वाले सलाद की प्लेट की खूबसूरती बढ़ाने वाला टमाटर अब गायब हो गया है. इसका कारण टमाटर का महंगा होना है. कुछ दिनों पहले टमाटर के दाम 30 रुपए प्रति किलोग्राम थे. अब उसी टमाटर के तेवर बदल गए हैैं. कुछ दिनों में टमाटर लाल हो गया है. 30 रुपए वाला टमाटर अब 120 रुपए प्रति किलोग्राम में मिल रहा है. अचानक टमाटर के दामों से बढऩे से आगराइट्स प्रभावित हो रहे हैैं. लोगों का कहना कि सब्जी बनाने में अहम भूमिका निभाने वाला टमाटर अब बजट से बाहर हो गया है.
[ad_2]
Source link
सलाद और सब्जियों से गायब हुआ टमाटर
previous post