[ad_1]
पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
राहुल गांधी पदयात्रा का संदेश देने आए कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘भाजपा को सलमान के नाम से तकलीफ है कि राम के नाम से। भगवान राम का नाम मैंने लिया है, मैं गर्व से कहता हूं कि भगवान राम का नाम मैंने लिया। श्रीकृष्ण का नाम भी मैं ले सकता हूं।’ मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि अपना मजहब कुछ भी, परंतु एक देश और भारतीयता की भावना व आस्था भी है। देश में जो लोग बहुसंख्यक हैं, उनकी आस्था का सम्मान मैं करूं तो किसी को ठेस क्यों लगती हैं। सम्मान करने को भी वह अपमान मानते हैं।
उन्होंने कहा कि सम्मान के जो शब्द हैं मैं शब्द इस्तेमाल करूंगा, लेकिन वह मुझे यह न बताएं कि तुम भगवान से संबंधित नहीं हो सकते। भगवान सबके हैं, ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दें भगवान। यह सीख हमें किसने सिखाई महात्मा गांधी ने, हम उसी सीख पर चलते हैं। जो स्क्रिप्ट भाजपा की है उस पर हम नहीं चलते हैं। मुझे गर्व है कि मैंने भगवान राम का नाम लिया, मैंने भगवान राम की जीवनी से प्रेरित होकर ये कहा कि जैसे उनका संदेश खड़ाऊं से जाता था, उसी प्रकार अपने नेता का संदेश खड़ाऊं से लेकर आया हूं। उन्होंने अयोध्या में भगवान राम के दर्शन करने के प्रश्न पर कहा कि क्या उन्होंने अयोध्या में हमारे नेताओं को किसी ने बुलाने का प्रयास किया। हम तो कहते थे कि बैठकर समझौता कर लो भाई लेकिन बैठकर समझौता नहीं हुआ। जब निर्णय आया सुप्रीम कोर्ट का तो हमने वह निर्णय स्वीकार किया।
श्री कृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह प्रकरण पर बोलते हुए कहा कि अदालत ने अभी अमीन रिपोर्ट का आदेश किया है लेकिन सर्वे और अमीन रिपोर्ट में अंतर होता है। कोर्ट जो भी निर्देश देगा, उस पर पालन होगा। मैं नहीं कह सकता हूं कि मथुरा के लोग भी चाहते हैं कि सौहार्द्र बना रहे। मंदिर-मस्जिद का झगड़ा न हो, मथुरा के लोग चाहते हैं कि गंगा जमुनी तहजीब बनी रहे।
[ad_2]
Source link