[ad_1]
सीसीटीवी में कैद बदमाश
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में आवास विकास कॉलोनी में कारगिल-करकुंज मार्ग पर एपी ज्वैलर्स में सराफ को बंधक बनाकर 5.40 लाख की लूट में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। वारदात में चार बदमाश शामिल थे। दो बाइक पर बोदला मार्ग से आए थे। वहीं से बाइक पर भागे। इसके बाद अलग-अलग हो गए। पुलिस ने 24 से अधिक को पूछताछ के लिए उठाया। हालांकि बदमाश पकड़ से दूर हैं।
सजल शर्मा की सेक्टर 13 में ब्लू लीव्स कांप्लेक्स के प्रथम तल पर एपी ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। दशहरा पर दोपहर 2:30 बजे एक दंपती के जाने के बाद तीन बदमाश घुस आए थे। सजल शर्मा पर तमंचा लगाकर मुंह और हाथ को टेप से बांध दिया। पांच मिनट में पांच लाख के जेवरात और 40 हजार रुपये लूटकर ले गए थे।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तीन बदमाशों ने लूट की। एक नजर रखने के लिए बाहर रहा होगा। दो बदमाश बाइक पर ईंट मंडी, सेक्टर छह से जाते हुए दिखे। वह बिचपुरी मार्ग की तरफ गए। मगर, तीसरे का पता नहीं चला। आशंका है कि दूसरी बाइक पर वो साथी के साथ गया होगा। सदर के एक बदमाश पर पुलिस का शक है। उसकी तलाश की जा रही है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि अभी कोई सुराग नहीं मिल सका है। जेल से जमानत पर बाहर आए अपराधियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। कई से पूछताछ भी की गई है।
दिवाली पर बाजारों में सुरक्षा के निर्देश
डीसीपी सिटी ने बताया कि दिवाली पर बाजारों में भीड़ है। इसको देखते हुए विशेष सुरक्षा के निर्देश दिए गए हैं। व्यापारियों से भी संपर्क किया जा रहा है। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। बाजारों में बैरियर लगाकर चेकिंग भी की जा रही है।
[ad_2]
Source link