[ad_1]
पीएम आवास योजना।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शनिवार को महिलाएं एकत्र होकर तहसील पहुंची। यहां डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि साहब! हम लोग झोपड़ी में जीवन काट रहे हैं। आवास दिलाने के नाम पर सचिव पैसे मांग रहा है। हम उसको कहां से पैसे लाकर दें। डीएम ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।
नाम होने के बावजूद कर दिया निरस्त
किशनी विकासखंड क्षेत्र की ढकरोई ग्रामसभा की है। ग्रामीण महिलाएं सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील पहुंची। उन्होंने डीएम को शिकायती पत्र दिया। नगला ध्यान गांव निवासी रममता देवी ने बताया कि लेखपाल ने जांच में उनको आवास के लिए पात्र बताया। पंचायत सचिव ने उनको अकेले में बुलाकर मोबाइल बंद करवा दिया। तब बात की और आवास के लिए 20 हजार रुपये की मांग की। उन्होंने रुपये देने के लिये मना किया तो पात्र होने के बावजूद उनका आवास निरस्त कर दिया।
यह भी पढ़ेंः- साजन के इंतजार में बैठी रही दुल्हन: दूल्हे राजा को मंडप से उठा ले गई पुलिस, हकीकत जान उड़ गए लोगों के होश
[ad_2]
Source link