[ad_1]
फ़िरोज़ाबाद के नसीरपुर के नानेमऊ और कुतुकपुर गांव के बीच शुक्रवार रात 9 बजे ऑटो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गर्भवती महिला और उसके रिश्ते के भाई की मौत हो गई। परिवार के 9 लोग घायल हो गए। जिला संयुक्त चिकित्सालय से इन सभी घायलों को ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया। सभी लोग नानेमऊ निवासी भांजी की गमी में शामिल होकर घर लौट रहे थे।
यहां की है घटना
नसीरपुर क्षेत्र के गांव नानेमऊ में बुधवार सुबह दूध ढोने वाली डीसीएम की टक्कर से डेढ़ वर्षीय राधा यादव की मौत हो गई थी। शुक्रवार को अरांव के गांव नगला लेखराज निवासी एक परिवार के शिवकुमार, मनोज कुमारी, शिवनाथ सिंह, छह वर्षीय ध्रुव, अभिषेक, छह माह की राधा पुत्री राममोहन, राममोहन की पत्नी 25 वर्षीय शिल्पी, सुनीता, प्रीती और सिल्लू ऑटाे से गमी में शामिल होनेे नानेमऊ गए थे। रात करीब नौ बजे ये सभी लोग गमी से वापस नगला लेखराज लौट रहे थे। इस बीच नानेमऊ और कुतुकपुर गांव के बीच ऑटो में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में ऑटाे सवार सभी लोग घायल हो गए।
ये भी पढ़ें – यूपी: 48 घंटे में ही चली गई महिला सिपाही प्रियंका मिश्रा की नौकरी, रील वायरल होने के बाद दिया था इस्तीफा
मौके पर पहुंचे अधिकारी
सूचना मिलते ही एडीएम अभिषेक कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह, सीओ सिरसागंज प्रवीन कुमार तिवारी नसीरपुर मौके पर पहुंचे। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय भिजवाया। घायलों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें ट्राॅमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां डाॅक्टर ने पांच माह की गर्भवती शिल्पी और शिवनाथ को मृत घोषित कर दिया गया। छह माह की राधा का प्राइवेट ट्राॅमा सेंटर में उपचार चल रहा है। एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह और सीओ सिटी कमलेश कुमार उत्तर थाने की पुलिस के साथ ट्राॅमा सेंटर पर जाकर घायलों का हाल जाना।
ये भी पढ़ें – यूपी: आलू किसानों को भनक तक नहीं लगी और निजी कंपनी ने कर दिया बड़ा खेल, गिर सकते हैं सब्जियों के राजा के दाम
[ad_2]
Source link