[ad_1]
सांड ने साइकिल सवार युवक को बुरी तरह खदेड़ा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के कमला नगर में दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां एक सांड ने साइकिल पर जा रहे युवक को इस कदर रौंदा कि वो गंभीर रूप से घायल हो गया। ये पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है, जो अब वायरल हो रहा है।
कमाल नगर के रहने वाले प्रशांत गुप्ता बुधवार की सुबह छह बजे घर से दूध लाने के लिए साइकिल से निकले थे। वे कुछ दूर पहुंचे ही थे कि तभी सड़क पर तेजी से दौड़ते हुआ आ रहे सांड ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। सांड से टकराते ही वे हवा में उछलकर सिर के बल जमीन पर गिरे। उनकी गर्दन से लेकर सिर पर गंभीर चोटे आई हैं।
इस हादसे को देखने वालों की रूह कांप गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल लेकर भागे। फिलहाल उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
[ad_2]
Source link