[ad_1]
विस्तार
आगरा में ईदगाह से अवंतीबाई चौराहा के बीच बाइक सवार दो युवकों को डिवाइडर पर थूकने से शर्मिंदगी झेलनी पड़ी। नगर निगम के गश्ती टीम ने उन्हें पकड़ा और दोनों को हाथ से थूक साफ करना पड़ा। जी-20 समिट के दौरान हुई साफ-सफाई और कार्यों को खराब होने से रोकने के लिए नगर निगम ने चार-चार कर्मचारियों के तीन गश्ती दल बनाए हैं।
युवकों को सिखाया सबक
नगर निगम के ये गश्ती दल आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्ट में एयरपोर्ट से ताजमहल तक गश्त कर रहे हैं। मंगलवार को इनका पहला दिन था। पर्यवेक्षक रिटायर्ड कर्नल एके सिंह ने बताया कि पहले दिन दो गैर जिम्मेदार युवकों को सबक सिखाने के लिए उनका थूका हुआ, उन्हीं से साफ कराया। दोनों युवकों ने भविष्य में फिर कभी सड़क पर नहीं थूकने का संकल्प लिया।
ये भी पढ़ें- Agniveer Recruitment 2023: भारतीय सेना ने जारी की अग्निवीर भर्ती रैली की अधिसूचना, बदले नियम, ऐसे करें आवेदन
थूकने पर 30 लोगों पर हो चुका है जुर्माना
वीआईपी मार्ग पर नगर निगम 8 दिन से अभियान चला रहा है। ईदगाह, प्रतापपुरा व फतेहाबाद रोड पर अब तक 30 से अधिक लोगों पर सार्वजनिक स्थान पर थूकने से जुर्माना लग चुका है। नगर आयुक्त निखिल टी. फुंडे का कहना है कि शहर की साजसज्जा को बरकरार रखना सभी की जिम्मेदारी है। अतिक्रमण न करें। सौंदर्यीकरण के कार्यों को खराब न करें।
और भी पढ़ें –
साइबर अपराध: मोबाइल पर एप कराया डाउनलोड, खाते से निकाली रकम और फिर पीड़ित के नाम पर ले लिया लोन
Mathura: मां और बहन के बाद तीसरी बेटी भी मौत से हारी जंग, बुखार की दवा बताकर दो बेटियों संग खाया था जहर
आगरा किला के दीवान-ए-आम में दरारेंः ध्वनि की फ्रीक्वेंसी समान होने से दरार संभव, जानें क्या कहते हैं विशेषज्ञ
Taj Mahotsav 2023: शिल्पग्राम में 18 फरवरी से ताज महोत्सव का आयोजन, जानें इस बार क्या होगा खास
[ad_2]
Source link