[ad_1]
आगरा.( ब्यूरो) मंदिर भव्य बनाया है, सब मिलकर चलो भैया राघव ने बुलाया है, सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे प्रभु राम आए हैं, हर गांव की चौखट पर केसरिया ध्वज लहरा रहे हैं, कुछ ऐसे ही गीतों के साथ रामभक्तों ने विभिन्न स्थानों से शोभायात्रा निकालीं. जिले में रविवार को 150 स्थानों से करीब एक हजार यात्राएं निकाली गयीं. सुबह मालवीय नगर से भव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई. शुभारंभ आरएसएस के विभाग प्रचारक आनंद ने किया. शोभायात्रा राजामंडी से शुरू हुई और बेसन बस्ती, लोहामंडी बाजार, तोता का ताल होते हुए ज्वालामाता के मंदिर पर जाकर समाप्त हुई. बाद में प्रसाद का वितरण किया गया. इस दौरान सेवा भारती के संगठनमंत्री सुनील कुमार, विभाग प्रचार प्रमुख मनमोहन निरंकारी, महानगर प्रचारक सचिन, पार्षद हेमंत प्रजापति, विष्णु कुशवाह, भगवानदास दक्ष आदि क्षेत्रवासी उपस्थित रहे. रामेश्वर नगर में महानगर प्रचार ललित कुमार, कैलाश मंदिर से निकली यात्रा में प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अशोक कुलश्रेष्ठ उपस्थित रहे.
[ad_2]
Source link
सजा दो घर को गुलशन सा, मेरे प्रभु राम आए हैं
previous post