[ad_1]
थाना सिकंदरा आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक सगाई समारोह के दौरान किशोर ने दूल्हे के पिता का बैग चोरी कर लिया। इस बैग में डेढ़ लाख रुपये रखे हुए थे। बैग चोरी होने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गई। सीसीटीवी देखे गए, तो उसमें किशोर बैग को अपने कोट में रखकर ले जाते हुए दिखाई दिया।
थाना सिकंदरा क्षेत्र में बोदला रोड पर स्थित लक्ष्मी पैलेस में सगाई समारोह चल रहा था। बताया गया है कि सदर के इंद्रापुरम निवासी उत्तम सिंह की बेटी की सगाई थी। सभी लोग सगाई के कार्यक्रम में व्यस्त थे, तभी वहां कोट पहनकर एक किशोर आया। इस किशोर ने पहले तो दावत खाई और फिर दूल्हे के पिता के बैग को निशाना बनाया।
मौका पाते ही किशोर ने डेढ़ लाख रुपये की नकदी से भरा बैग चोरी कर लिया और इसे अपने कोट के अंदर छिपा लिया। जब तक किसी के इस बात की भनक लगती, किशोर वहां से फरार हो गया। कुछ समय बाद जब दूल्हे के पिता को बैग दिखाई नहीं दिया तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। इसके बाद बैग की तलाश की गई, लेकिन बैग कहीं नहीं मिला।
फिर मैरिज होम में लगे सीसीटीवी खंगाले गए, जिसमें किशोर की करतूत सामने आई। वो कहां से आया था किसी को पता नहीं है। घटना का जानकारी मिलने के बाद थाना सिकंदरा पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link