[ad_1]
demo pic
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा के थाना कमला नगर पुलिस ने एटीएम में गड़बड़ी करके खाते खाली करने वाले गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा है। गैंग एटीएम का ऊपरी हिस्सा खोल देता था। इसमें कार्ड लगाने वाले स्थान का स्क्रू निकाल देते थे, जिससे कार्ड लगाने पर मशीन में फंस जाता था। बाद में एक सदस्य मदद के बहाने पिन देख लेता था। जब तक लोग बैंक में कार्ड फंसने की शिकायत करते थे, वह कार्ड को निकालकर खाता खाली कर देते थे। मास्टरमाइंड ने यूट्यूब से यह तरीका सीखा था।
[ad_2]
Source link