[ad_1]
UP: अयोध्या ही नहीं यहां भी गढ़े जा रहे श्रीराम मंदिर में शोभायमान होने वाले पत्थर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
ताजनगरी आगरा में श्रीराम मंदिर में शोभायमान होने वाले पत्थर गढ़े जा रहे हैं। यहां पर शिल्पी अपने हाथों से पत्थरों पर नक्काशी उकेर रहे हैं। इनकी कारीगरी देखकर लोग देखते ही रह जाते हैं। मंदिर में लगने वाले यह पत्थर बेहद आकर्षक तरीके से सजाए जा रहे हैं। पत्थर गढ़ने की यह कार्यशाला फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के दूरा गांव और खेरागढ़ क्षेत्र के नगला कमाल में चल रही है।
14 जून 2023 से दूरा गांव में जय कॉन्सट्रक्शन एंव राजपूत इंटरप्राइजेज द्वारा कार्यशाला चलाई जा रही है। इसमें लगभग 65 शिल्पी (कारीगर) अपनी कला से श्रीराम मंदिर के लिए पत्थरों को गढ़ रहे हैं। यहां तैयार किए जा रहे पत्थरों में कमल की नक्काशी में छत, पिलर सेट, खरसल कुम्भी, पिलर, कांटासरा, ठेकी, भेटसरा, बीम, सिल, कढ़ाउ, दासा प्रमुख हैं।
यह भी पढ़ेंः- UP: पति और सास-ससुर समझते हैं नौकरानी, थाने पहुंची बहू ने सुनाया दुखड़ा; कहानी सुन पुलिस भी चकराई
[ad_2]
Source link