[ad_1]
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-मीना मस्जिद केस में कोर्ट ने तय की अगली तारीख
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि से सटी मीना मस्जिद केस के सुनवाई के लिए कोर्ट ने एक अप्रैल की तारीख तय की है। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने इसे अतिक्रमण बताया है। उन्होंने इसे हटाने की मांग की है। इसको लेकर याचिका दाखिल की है। दायर वाद में सुनवाई के बिंदु पर एक अप्रैल को सुनवाई होगी।
जन्मभूमि के उत्तर की तरफ मौजूद मीना मस्जिद
अदालत में मंगलवार को दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी दलील दीं। मीना मस्जिद श्री कृष्ण जन्मभूमि के उत्तर की तरफ मौजूद है। महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने वाद में कहा है कि मीना मस्जिद श्री कृष्ण जन्मस्थान की जमीन में बनी है। यह अतिक्रमण है। इसे तुरंत ही हटाया जाना चाहिए।
दो बिंदुओं पर अदालत में की जा रही सुनवाई
उनके अधिवक्ता दीपक देवकी नंदन शर्मा ने मौके की अमीन रिपोर्ट मंगाए जाने की मांग की है। जबकि विपक्षी सुन्नी सेंटल वक्फ बोर्ड के अधिवक्ता जीपी निगम ने इसका विरोध किया और आदेश 7 नियम 11 पर बहस की मांग की है। इस बिंदु पर दोनों पक्षों द्वारा अदालत में बहस की जा रही है। अदालत ने सुनवाई के बिंदु पर दोनों पक्षों को एक अप्रैल की तारीख दी है।
[ad_2]
Source link