[ad_1]
कोर्ट का आदेश
– फोटो : अमर उजाला, आगरा
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह के राम-राम बैच्छोर मामले में ईदगाह पक्ष ने अदालत में प्रार्थना-पत्र दिया है। ईदगाह पक्ष ने यह प्रार्थना-पत्र मामले में खुद को प्रतिवादी बनाने के लिए दिया है। ज्ञात हो कि अदालत ने अमीन रिपोर्ट मामले में अपना आदेश रिजर्व किया हुआ है।
ईदगाह पक्ष के दिया प्रार्थना-पत्र
पूरा मामला आगरा की बेगम साहिबा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे दबे राम-राम और बैच्छोर के विग्रह को निकाले जाने का है। मामले में गुरुवार को ईदगाह पक्ष ने खुद को प्रतिवादी बनाए जाने के लिए अदालत में प्रार्थना-पत्र दिया है। ईदगाह पक्ष के प्रार्थना-पत्र में अदालत ने सुनवाई भी की।
यह भी पढ़ेंः- सुसाइड नोट लिख क्लर्क ने खा लिया जहरः ‘अधिकारी हर फाइल पर मांगते दो हजार रुपये, कर्मियों का करते हैं
अमीन रिपोर्ट पर आदेश रिजर्व
मामले की सुनवाई सीनियर सिविल जज फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अमीन रिपोर्ट पर आदेश रिजर्व किया है। आदेश की जानकारी दोपहर एक बजे तक होने की संभावना है। हालांकि अन्य मामलों की सुनवाई करीब एक घंटे बाद शुरू होगी।
यह भी पढ़ेंः- Agra News: दो हजार के नकली नोटों के साथ पकड़ा गया कारोबारी, बैंक में जमा करने पहुंचा था 2.85
की गई है अमीन रिपोर्ट की मांग
बताते चलें कि यह वाद पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह ने अदालत में दर्ज किया है। उनके द्वारा बेगम साहिबा मस्जिद की अमीन रिपोर्ट की मांग की गई है। इस पर सुनवाई के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। अब दोपहर बाद फैसला सुनाया जा सकता है।
[ad_2]
Source link