[ad_1]
मथुरा. ब्यूरो संस्कृति यूनिवर्सिटी में शनिवार को चौथा दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ. चीफ गेस्ट राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, स्पेशल गेस्ट मथुरा सांसद हेमामालिनी ने 125 स्टूडेंट्स को गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया. इस अïवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि शिक्षा से ही गरीबी को दूर किया जा सकता है. इसलिए शिक्षा के लिए समाज के सभी लोगों को आगे हाथ बढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि संस्कृति यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. सचिन गुप्ता से मैैंने पूछा कि आप उद्योग घराने से आते हैैं तो आपके विभिन्न उद्योग हैैं. ऐसे में आप एजुकेशन में कैसे आ गए तो उन्होंने कहा कि मेरे पिता का मानना था कि उद्योग तो सभी करते हैैं तुम एजुकेशन के लिए काम करो. राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी की ओर से 100 गरीब लड़कियों को मुफ्त पढ़ाने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे ही समाज के विभिन्न लोगों को आगे आकर हेल्प करनी होगी. राज्यपाल ने कहा कि लगातार मेहनत करने के बाद में आज स्टूडेंट्स ने उपाधि एवं पदक प्राप्त किए हैैं. वह तो खुश होंगे ही लेकिन सबसे ज्यादा खुशी इनके पेरेंट्स को होगी. उन्होंने प्रत्येक परिस्थिति में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए संघर्ष किया है.
[ad_2]
Source link