[ad_1]
ताजमहल के पास शाहजहां पार्क
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा में नाम बदलने की राजनीति में सड़कों, चौराहों के बाद पार्क का नाम बदलने की कवायद शुरू हुई है। ताजमहल के पास के शाहजहां पार्क का नाम बदलकर गीता गोविंद वाटिका करने के निर्देश कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने दिए हैं।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने सोमवार को अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में बैठक की। शिवाजी महाराज के कोठी मीना बाजार में प्रस्तावित स्मारक के लिए उन्होंने डीएम से सर्वे और आगे की कार्रवाई के लिए भी कहा। महाराष्ट्र सरकार के मंत्रियों ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर इस मामले में चर्चा की थी।
मंत्री ने आगरा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जर्जर सड़कों, पानी की पाइपलाइन के अधूरे कार्य, सीवर लाइन और लोगों की समस्याओं के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने कहा कि गंगाजल की पाइपलाइन बिछाने का काम अधूरा पड़ा है। मारुति एस्टेट, सुभाष नगर, अलबतिया रोड, अवधपुरी की जर्जर सड़कों को पानी और सीवर लाइन बिछाने के बाद बनाया नहीं है।
ये भी पढ़ें – Agra: घोड़ी पर बैठे दूल्हे को देख बदला दुल्हन का इरादा, बोली- ‘नहीं करूंगी इससे शादी, बुलाया गया दूसरा दूल्हा
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में जिलाधिकारी नवनीत चहल, पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह, नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे, एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़, भाजपा से ओम प्रताप सिंह, सियाराम प्रजापति, सुनील करमचंदानी, मनोज वर्मा आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें – खाकी वर्दी, चेहरे पर रौब और दिल में ममता: नवजात के लिए फरिश्ता बनी आगरा पुलिस, देखभाल में जुटे पुलिसकर्मी
[ad_2]
Source link