[ad_1]
शादी का शौकीन: दूसरी पत्नी के सामने युवक ने रखा तीसरे विवाह का प्रस्ताव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में युवक ने अपनी दूसरी पत्नी के सामने तीसरी शादी करने की फरमाइश रख दी। पत्नी ने इनकार किया तो पति नाराज हो गया। महिला ने जेठ से शिकायत की तो उसने गालीगलौज करते हुए घर से निकालने की धमकी दी। परेशान पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
मामला किशनी थाना क्षेत्र के कुसमरा कस्बा वार्ड संख्या-छह का है। यहां की निवासी कविता गुप्ता ने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व उसकी शादी राजीव गुप्ता के साथ हुई है। राजीव की पहली पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद उससे दूसरी शादी की थी। शादी के बाद उसने एक पुत्री को जन्म दिया जो अभी एक वर्ष की है। हाल ही में पति ने उसके सामने एक फरमाइश रखी। इसे सुनकर उसके होश उड़ गए।
यह भी पढ़ेंः- जिंदगी की जंग हार गया दामाद: महज इस बात पर ससुरालवालों ने जिंदा जला दिया, पत्नी ने भी दिया था साथ; जानें कहानी
बताया कि पति अब तीसरी शादी करना चाहता है। जब इस फरमाइश को पूरा करने से मना किया तो वह दबाव बनाने लगा। जब इस बारे में जेठ को बताया तो उन्होंने गालीगलौज करते हुए घर से निकालने की धमकी दी। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link