[ad_1]
शादीशुदा से युवती को हुआ इश्क
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक युवती को शादीशुदा युवक से इश्क हो गया। दूरियां बर्दाश्त न हुईं तो सारे बंधन तोड़कर दोनों एक हो गए। युवती गर्भवती हो गई तो युवक ने उससे गर्भपात कराने के लिए कहा। लेकिन उसने मना कर दिया। वह बच्चे को जन्म देना चाहती थी। समाज के ताने सुनकर सोमवार को युवती ने कब्रिस्तान में एक बेटी को जन्म दिया।
घटना सहावर थाना क्षेत्र के कस्बा की है। यहां की रहने वाली एक युवती को कस्बा के ही रहने वाले एक शादीशुदा युवक से इश्क हो गया। दोनों चार वर्षों से एक दूसरे से प्यार कर रहे थे। हैरान करने वाली बात यह रही कि इसकी जानकारी उनके परिजन को भी थी। युवती के परिजन शादी करने को भी राजी थे, लेकिन युवक शादी नहीं करना चाहता था।
यह भी पढ़ें- मैनपुरी पहुंची सांसद डिंपल यादव: बोलीं- शासन-प्रशासन की मिलीभगत से की गई अतीक अहमद और संजीव जीवा की हत्या
[ad_2]
Source link