[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) सराय ख्वाजा के एक जनसेवा केंद्र में स्कैनर से 100-100 रुपए के नकली नोट छापे जा रहे थे. पुलिस ने गुरुवार को यहां छापा मारकर तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है. इसने 18,700 रुपए के नकली नोट और स्कैनर समेत अन्य चीजें बरामद की हैं. आरोपियों को नकली नोट छापने का विचार वेब सीरीज फर्जी देखकर आया. इसके बाद उन्होंने यूट््यूब पर नकली नोट बनाना सीखा. यह नोट वह शराब ठेकों, ठेल और फड़ वालों के यहां चला रहे थे.
[ad_2]
Source link