[ad_1]
आखिरी दिन हमारा आगरा समेत सामाजिक संगठनों ने दर्ज कराई आपत्तियां
– एडीए सचिव को सौंपे आपत्तियों के सामूहिक पत्र
माई सिटी रिपोर्टर
आगरा।
देश के स्वतंत्रता संग्राम में अपनी जान न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए बनाए गए संजय प्लेस के शहीद स्मारक पर टिकट लगाने के प्रस्ताव के विरोध में शहर के सामाजिक संगठनों ने आगरा विकास प्राधिकरण में आपत्तियां दर्ज कराई है। सोमवार को आपत्तियां दर्ज कराने के आखिरी दिन हमारा आगरा संगठन के नेतृत्व में 7 संगठनों ने एडीए सचिव गरिमा सिंह को लिखित आपत्तियां दर्ज कराई। कुल 11 संगठनों ने इस बारे में शहीद स्मारक पर टिकट लगाने के प्रस्ताव का विरोध किया है जबकि टिकट को सही बताने वाला एक भी पत्र एडीए के पास नहीं आया।
सोमवार दोपहर हमारा आगरा के अध्यक्ष ओम शर्मा के साथ सामाजिक संगठनों का प्रतिनिधिमंडल एडीए सचिव गरिमा सिंह से मिलने के लिए आगरा विकास प्राधिकरण के जयपुर हाउस कार्यालय पहुंचा। ओम शर्मा ने संयुक्त प्रतिनिधिमंडल की आपत्तियां एडीए सचिव को सौंपी और उनसे शहीद स्मारक पर टिकट लगाने के प्रस्ताव का विरोध दर्ज कराया। टिकट प्रस्ताव में विरोध में आगरा बार एसोसिएशन, उ०प्र० कांग्रेस कमेटी, बाई पास व्यापार मंडल, पार्षद शिरोमणि सिंह, ब्राह्मण चेतना समिति, युवा वाहिनी, भारतीय जन नाट्य संघ, इप्टा ने सचिव गरिमा सिंह को विरोध के पत्र सौंपे।
सचिव गरिमा सिंह ने बताया कि प्रवेश शुल्क लगाने के प्रकरण में समस्त संगठनों से विचार विमर्श किया जाएगा। हमारे पास आई तीन आपत्तियों को निस्तारित किया जाएगा। अभी टिकट के प्रस्ताव पर फैसला नही हुआ है कि यह कब से लगेगा।
ज्ञापन देने वालों में श्रीभगवान शर्मा, राम टंडन, पार्षद शिरोमणि सिंह ,भारत भूषण एडवोकेट, विनय गौतम, महावीर वर्मा पूर्व पार्षद उपस्थित रहे।
[ad_2]
Source link