[ad_1]
आगरा. जल अनमोल है, इसका कोई मोल नहीं है. लेकिन आज के दौर में प्रकृति के दोहन के कारण वाटर क्राइसिस तेजी से बढ़ रही है और पीने के पानी के लिए लोगों को कीमत चुकानी पड़ रही है. बोतल बंद पानी ने अनमोल पानी का मोल लगा दिया है. आगरा में हर घर में बोतल बंद पानी पिया जा रहा है. लोगों की मजबूरी है कि वह धरती से निकलने वाला पानी और पाइपलाइन से आने वाले पानी को नहीं पी सकते हैैं. रोजाना बोतल बंद पानी खरीदने से आगराइट्स का घर खर्च भी बढ़ा है.
[ad_2]
Source link
शहर में 300 करोड़ का पानी कारोबार, खरीद रहा हर परिवार
previous post