[ad_1]
आगरा: (ब्यूरो) एसएन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 72 सीटें, एमडी व एमएस की 45 सीटें बढ़ाने के लिए ने राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग (एनएमसी) में आवेदन किया है. वहीं, न्यूरोलाजी और नेफ्रोलाजी में डीएम की चार-चार सीटें, एमसीएच (कार्डियोथौरेसिक सर्जरी, सीटीवीएस) की चार नई सीटें शुरू करने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. एनएमसी ने एसएन के आवेदन की जांच के बाद कमियां बताई हैं, इन्हें पूरा करने के लिए समय दिया गया है. कमियां पूरी होने पर चालू सत्र 2024-25 से एसएन में एमबीबीएस की 200 और एमडी, एमएस (परास्नातक, पीजी) की 198 सीटों के लिए प्रवेश होगा.
[ad_2]
Source link
शहर में बढ़ेगी एक्सपर्ट डॉक्टर्स की संख्या
previous post