[ad_1]
आगरा (ब्यूरो ) जल्द ही सिटी बसों का दायरा और भी बढऩे जा रहा है. शहर में ई-रिक्शा और ऑटो के मननाने संचालन पर अकुंश लगेगा. इन सभी के रूट निर्धारित किए जाएंगे. शहर को 100 नई इलेक्ट्रिक बसें मिलने जा रहीं हैं. प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस योजना में शहर को 100 नई बसें मिलने जा रही हैं. पहले चरण में पांच से दस बसें मिल जाएंगी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बसों का शुभारंभ करेंगे फिर विभिन्न चरणों में यह बसें आएंगी. बसों के लिए नए रूट तय किए जा रहे हैं. 28 सीटर बसों की क्षमता 40 यात्रियों की होगी. सभी बसें वातानुकूलित होंगी. एक बस की कीमत 1.30 करोड़ रुपए है.
[ad_2]
Source link
शहर में ई- रिक्शा और ऑटो रिक्शा पर लगेगा अकुंश,जल्द आएंगी सिटी बसें
previous post