[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो) जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकियों से लोहा लेते शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता का पार्थिव शरीर गुरुवार को आगरा नहीं आ सका. बुधवार शाम से शहीद कैप्टन के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देने वालों की भीड़ जारी है. जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सैन्य अफसर या फिर शहर का आम नागरिक…देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले अपने वीर को हर कोई श्रद्धांजलि देे रहा है. उन्हें अपने वीर के पार्थिक शरीर का इंतजार है. कैप्टन का पार्थिक शरीर अब शुक्रवार को ताजनगरी पहुंचने की उम्मीद है.
[ad_2]
Source link
शहर को अपने वीर का इंतजार
previous post