[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
विस्तार
आगरा में युवती के रिश्तेदार युवक ने वीडियो कॉल कराकर अश्लील फोटो खींच लिए। फोटो वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर फोटो युवती के पति के मोबाइल पर भेज दिए। फर्जी फेसबुक आईडी और व्हाट्सएप पर डालकर बदनाम कर दिया। पीड़िता के पिता ने थाना सिकंदरा में तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
युवती सिकंदरा क्षेत्र की रहने वाली है। उसकी शादी पलवल, हरियाणा में हुई है। फरवरी 2022 में वो अपने रिश्ते की चाची के घर ननद की शादी में आई थी। यहां उन्हें चाची का भाई मिला। उसने मोबाइल नंबर ले लिया। इसके बाद कॉल करके बातचीत करने लगा। एक दिन पलवल में उनके घर पहुंच गया।
आरोप है कि युवक ने युवती के जबरन फोटो खींच लिए। तब घर में वो अकेली थी। धमकी दी कि मैं जैसा कहता हूं, वैसा करती रहना। अगर, ऐसा नहीं करोगी तो फोटो परिजन और ससुरालियों को भेज देगा। उसने वीडियो काॅल करके अश्लील फोटो भी ले लिए।
ये भी पढ़ें- दुल्हन की ऐसी जिद: 12वीं की परीक्षा देने के लिए रुकवाई विदाई, तीन घंटे तक दूल्हे संग बरात भी करती रही इंतजार
पति के मोबाइल पर भेजे फोटो
बाद में रिश्तेदार ने युवती के पति के मोबाइल पर फोटो भेज दिए। दो लाख रुपये की मांग भी की। ऐसा नहीं करने पर फोटो फर्जी फेसबुक आईडी और व्हाट्सएप के माध्यम से वायरल कर दिए। इस बात की जानकारी गांव के लोगों से हुई। इससे परिवार दहशत में आ गया। युवती के पिता ने रिश्तेदार महिला से बात की। मगर, उन्होंने अपने भाई का पक्ष लिया। इसके साथ ही अभद्रता भी की। इससे परिवार डर गया। बुधवार को युवती के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया है। कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- Mainpuri: 13 साल बाद देखी बाहर की दुनिया तो बिलख पड़ी महिला बंदी, पति की हत्या के जुर्म में थी बंद
[ad_2]
Source link