[ad_1]
दिल्ली में डेंगू संक्रमण का कहर
– फोटो : istock
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा में डेंगू मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। सोमवार को यह आंकड़ा 160 तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य नौ सरकारी विभाग भी डेंगू के डंक को रोक पाने में असफल साबित हो रहे हैं।
संचारी रोगों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ नौ और सरकारी विभागों को करोड़ों रुपये की धनराशि शासन द्वारा आवंटित की जाती है। इसमें से स्वास्थ्य विभाग को ढाई लाख रुपये संचारी रोग नियंत्रण के लिए मिलती है। बावजूद इसके न तो डेंगू के मरीजों की संख्या रुक पा रही है और न ही मलेरिया के मरीज कम हो रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः- UP: होटल के कमरे में थे प्रेमी-प्रेमिका, अचानक चीखने की आने लगी आवाजें; भागकर पहुंचा स्टाफ… और फिर जो देखा
सोमवार को वृंदावन के गिरधर धाम और किशोरपुरा में दो और मरीज मिले। इसके साथ ही बलदेव के गांव हथौड़ा में भी एक डेंगू का मरीज मिला। इससे पूर्व रविवार को दो केस वृंदावन के शीतल छाया में एक मथुरा के जनरलगंज में मिला था। सोमवार को इनकी संख्या 60 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार नवंबर माह के अंत तक डेंगू के मरीज मिलते रहते हैं। इसकी रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
साफ पानी में अंडे देता है डेंगू का मच्छर
जिला मलेरिया विभाग के प्रभारी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि डेंगू का मच्छर साफ पानी में अंडे देता है। सात दिन के अंदर वह मच्छर बन जाते हैं और मनुष्य को बीमार करने में सक्षम हो जाते हैं। इसलिए कूलर, फ्रिज के पीछे लगी ट्रे आदि के पानी को सप्ताह में एक बार जरूर बदल दें।
[ad_2]
Source link