[ad_1]
विस्तार
आगरा के थाना ताजगंज के गांव गढ़ी नवलिया में स्कूटी व्यवसायी को गोली मारने के आरोपी चार दिन बाद भी पकड़े नहीं जा सके। परिजन का आरोप है कि हमलावर लगातार धमकी दे रहे हैं। शुक्रवार को एसीपी सदर को ज्ञापन देकर गिरफ्तारी की मांग की गई।
ये है मामला
गढ़ी नवलिया निवासी रामनरेश ने बताया कि 25 अप्रैल की सुबह स्कूटी व्यवसायी नरेंद्र यादव को कलाल खेरिया चौराहे पर गोली मारी गई थी। वह घायल हो गए थे। आरोपी प्रसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष धारा सिंह का बेटा अमित सिंह है। मामले में अमित सहित सहित अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया। मगर, चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें – UP: आगरा में वाहन चेकिंग के दौरान मिला 23 लाख का गांजा, तस्करों का स्टाइल देख चकराई पुलिस
मिल रही है धमकी
आरोप लगाया कि हमलावर पक्ष लगातार धमकी दे रहा है। मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। परिजन शुक्रवार दोपहर को परिजन एसीपी सदर अर्चना सिंह के कार्यालय पहुंचे। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्हें ज्ञापन दिया। मामले में एसीपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
[ad_2]
Source link