[ad_1]
आगरा: आगरा-मेरठ समेत वेस्ट यूपी के जनपदों में अब बिहार के 'मुंगेरÓ की नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के 'सेंधवाÓ की पिस्टल डिमांड में है. आगरा कमिश्नरेट की कमलानगर पुलिस टीम और एसटीएफ ने मंगलवार को हथियार तस्करों के गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस टीमों ने आगरा के रहने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बताया कि वे पिछले 4 सालों से मध्यप्रदेश के जनपद बड़वानी के गांव सेंधवा से अवैध 'मेड इन सेंधवाÓ की पिस्टल की तरस्करी कर रहे हैं. हैरत की बात यह है कि तस्करों ने अपनी बोलेरो कार में ड्राइवर सीट के नीचे एक अलग से चैंबर बनाकर रखा था जिसमें वे पिस्टल को रखकर तस्करी कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link
वेस्ट यूपी में अब 'मेड इन सेंधवा
previous post