[ad_1]
आगरा. (ब्यूरो )बारिश का मौसम हैै, ऐसे में मच्छर पनप गए हैैं. वायरल तेजी से मरीजों को चपेट में ले रहा है. डेंगू और मलेरिया के भी केस सामने आ रहे हैैं. वहीं इन वेक्टरबॉर्न डिजीज के साथ में वाटरबॉर्न डिजीज भी एक्टिव हो गई हैैं. अब हेपेटाइटिस-ए, टाइफाइड के मरीज भी तेजी से बढ़ रहे हैैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस मौसम में ज्यादा हेल्थ कॉन्शियस रहने की जरूरत है क्योंकि वेक्टरबॉर्न के साथ वाटरबॉर्न डिजीज का भी खतरा है.
[ad_2]
Source link