[ad_1]
गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में निकाली गई जन आक्रोश रैली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वृंदावन में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से क्षत्रिय समाज के लोग गुस्से में हैं। बृहस्पतिवार को समाज से जुड़े लोगों व संगठनों ने शांतिपूर्ण ढंग से विरोध-प्रदर्शन किया।
छाता में बृहस्पतिवार सुबह 11 बजे से क्षेत्र के क्षत्रिय समाज के लोग पुरानी तहसील स्थित भगत सिंह पार्क में जुटे। करणी सेना के अध्यक्ष को श्रद्धांजलि अर्पित की। हत्यारोपियों को फांसी दिलाए जाने की मांग करते हुए नई तहसील प्रांगण में पहुंचे। यहां सभा कर विरोध जताया। जिला पंचायत सदस्य आरपी सिंह की अगुवाई में एसडीएम श्वेता सिंह को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से हत्या के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाए जाने की मांग की गई।
तहसील के मुख्य गेट पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग और उसके गैंग से जुड़े रोहित गोदारा का पुतला जलाया गया। इस दौरान आरपी सिंह, दलवीर सिंह, विष्णु जादौंन, चंद्रपाल, तरुण जादौंन, ठाकुर हिम्मत सिंह, ठाकुर लव कुमार सिंह, देवा ठाकुर, नवीन जादौंन, नरदेव सिंह मौजूद रहे। वहीं वृंदावन में क्षत्रिय महासभा की ओर से गोगामेड़ी की हत्या के विरोध में शांति रैली राधाकृष्ण धाम से लेकर परिक्रमा मार्ग तक निकाली गई। वृंदावन क्षत्रिय महासभा के जीतेंद्र सिंह राणा ने मांग की कि जल्द हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर उनका एनकाउंटर किया जाए। महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि राजपूतों पर हो रहे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हरिबल्लभ, धर्मेंद्र पाल सिंह, रामबाबू सिसौदिया, उदय सिंह, जगदीश सिंह, नवीन सिंह, आशीष ठाकुर आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link