[ad_1]
वृंदावन मार्ग का फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के वृंदावन में एक कथा वाचक ने बिहार के श्रद्धालु दंपती को वृंदावन वास कराकर कृष्ण भक्ति और मुक्ति के लिए साधना का झांसा देकर 25 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। श्रद्धालु महिला ने कथावाचक और उसकी पत्नी के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर एफआईआर दर्ज कराई है।
यहां का है मामला
बिहार राज्य के पटना में मैनपुरा मिल्टी निवासी इंदू देवी पत्नी शत्रुधन प्रसाद सिंह ने वृंदावन के गोधुलिपुरम निवासी कथा वाचक ब्रजराज महाराज और उसकी पत्नी सुधासरन के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। महिला श्रद्धालु ने बताया कि उनके पति सुधासरन चिकित्सा विभाग से सेवानिवृत होने के बाद एक दिन टीवी पर कथा वाचक ब्रजराज की कथा सुनकर प्रभावित हुए और टीवी पर दिए मोबाइल नंबर पर संपर्क किया। कथा वाचक ने फोन पर उनकी परिवार के साथ-साथ सेवानिवृत होने पर मिली 25 लाख रुपये की रकम के बारे में भी जान लिया और पटना पहुंच गया।
ये है आरोप
महिला श्रद्धालु का आरोप है कि कथा वाचक ने वृंदावनवास कराकर कृष्ण भक्ति कराने और मुक्ति के लिए साधना कराने का सब्जबाग दिखाकर श्रद्धालु दंपती को पटना से वृंदावन ले आए और 25 लाख रुपये की रकम हड़प ली। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर पटना की पीड़ित महिला की तहरीर पर कथा वाचक और उसकी पत्नी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जा रही है।
[ad_2]
Source link