[ad_1]
women crime
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के वृंदावन दर्शन करने आई दिल्ली की एक श्रद्धालु ने तीन माह पूर्व एक रिक्शा चालक से शादी कर ली। जब महिला साथ रहने लगी तो पता चला कि पति पहले से शादीशुदा है। शादी के दो माह बाद ही दोनोंं के बीच रिश्तों में दरार आ गई। महिला ने पति पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए वृंदावन कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है।
ये है मामला
दिल्ली के नजफगढ़ सूरतपुर गांव निवासी निर्मला तीन माह पहले वृंदावन में दर्शन करने आई थी। तभी उसकी मुलाकात पानीघाट मोर कुटी क्षेत्र निवासी राम अवतार उर्फ राम से हो गई, जो कि मूलरूप से बल्देव के गांव भूटा का रहने वाला है। राम अवतार वृंदावन में रिक्शा चलाता है। दोनों ने 28 अगस्त को भांडीर वन मंदिर में शादी कर ली और साथ रहने लगे। इस दौरान महिला को पता चला कि उसका पति पहले से ही शादीशुदा है और उसकी पहली पत्नी से तलाक का केस मथुरा कोर्ट में चल रहा है।
ये भी पढ़ें – Rajouri Encounter: देश सेवा के लिए शुभम ने चुनी थी स्पेशल फोर्स, बने कमांडो; ट्रेनिंग के बाद परिवार को चला पता
पीड़िता ने लगाया ये आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि शादीशुदा होने की बात छिपाते हुए आरोपीने उससे शादी और आए दिन मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता है। महिला ने पति पर आरोप लगाया है कि वह उसे खाने का खर्चा भी नहीं देता है। कोतवाली प्रभारी आनंद कुमार शाही ने बताया कि महिला की तहरीर पर पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें – कैप्टन शुभम गुप्ता: 27 साल की उम्र में आसमानी हौसले, तेरी मिट्टी में मिल जावां…ये बोल बन गए हकीकत
[ad_2]
Source link