[ad_1]
विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अरे यार… जरा गुटका के चार दाने खिलाना तो सही। चंद दिन ऐसे ही चलता रहा, फिर तंबाकू की लत लग गई। एसएन मेडिकल कॉलेज के सोशल प्रिवेंटिव मेडिसिन विभाग (एसपीएम) के डॉक्टरों के अध्ययन में 12-15 साल की उम्र में शौकिया शुरू की तंबाकू के साल-डेढ़ साल में आदी हो गए। इससे कैंसर समेत आठ से अधिक बीमारियां पनप गईं।
एसपीएम विभागाध्यक्ष डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि 15 साल से अधिक उम्र के 1234 (676 पुरुष, 558 महिलाएं) के अध्ययन में 54.8 फीसदी पुुरुष और 45.2 फीसदी महिलाएं तंबाकू के लती मिले। इनमें से 91.46 फीसदी नियमित औसतन 5-8 पाउच खाते थे। 93.7 फीसदी चबाने वाली और बाकी किसी भी रूप में पाए जाने वाली तंबाकू खा लेते हैं। पूछताछ में इन्होंने 12-15 साल की उम्र पहली बार शौकिया चार-पांच दाने लेकर तंबाकू खाई। धीरे-धीरे मात्रा बढ़ती गई और फिर रोजना पाउच लेकर खाने लगे।
[ad_2]
Source link