[ad_1]
(सांकेतिक तस्वीर)
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से रिश्तों को तार-तार करने वाला मामला सामने आया है। यहां दहेजलोभियों ने विवाहिता की हत्या कर दी। पिता ने बताया कि उससे अक्सर तीन लाख रुपयों की डिमांड की जाती थी। पैसे न दे पाने पर बेटी को मार डाला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मौजूद लोगों ने बताया कि प्रेमवती का मायाका बदायूं जिले के रसूलपुर बेला गांव में है। पिता असरफी लाल ने बताया कि वर्ष 2019 में उन्होंने पुत्री की शादी शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगेश्वर कॉलोनी निवासी प्रदीप कुमार से की थी। शादी के बाद से ही प्रदीप और उसके जेठ अतर सिंह तथा जेठानी सुनीता बेटी को प्रताड़ित करने लगे। वह प्लॉट खरीदने के लिए तीन लाख रुपये की मांग कर रहे थे।
हत्या से पहले उसके साथ क्रूरता की गई
कहा कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण हम उनकी मांग पूरी कर पाने में असमर्थ थे। इस पर शनिवार की दोपहर इन लोगों ने बेटी के साथ मारपीट की। इसके बाद फंदा लगाकर हत्या कर दी। पिता ने बताया कि बेटी के शरीर पर काफी चोट के निशान हैं। उसके शरीर से खून भी बह रहा था। हत्या से पहले उसके साथ क्रूरता की गई। पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
पुलिस कर रही है जांच
इंस्पेक्टर वीपी गिरी ने बताया कि विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पिता ने तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम और जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link