[ad_1]
आगरा.( ब्यूरो) विलायती बबूल यानि प्रोसोपीस यूलीफ्लोरा को आगरा के वनों से ईको रेस्टोरेशन के माध्यम से हटाने की बात चल रही है. यह ब्रज क्षेत्र की बायोडायवर्सिटी के लिए तो घातक है ही, साथ ही यह विदेशी मेहमानों (विदेशी पक्षियों) के आगमन में भी बाधा बनता है. इसके कारण पक्षी यहां पर नेस्टिंग नहीं कर पाते हैैं. यदि धीरे-धीरे विलायती बबूल को कम कर दिया गया तो सूरसरोवर व आगरा के विभिन्न हिस्सों में पक्षियों की संख्या में इजाफा हो जाएगा.
[ad_2]
Source link