[ad_1]
ऑडियो वायरल
विस्तार
एटा में बिजली उपभोक्ता से रिश्वत मांगने वाले विद्युत निगम की विजिलेंस के जेई को निलंबित कर दिया गया। सोशल मीडिया पर जेई की दो कॉल रिकॉर्ड वायरल हुई थीं। जिसमें उसने उपभोक्ता से बिजली चोरी का मामला निपटाने के लिए दस हजार रुपये मांगे थे।
एक व दो जून को विजिलेंस टीम नूहखास गई थी। यहां टीम सहित जेई पर आरोप लगा था कि किसानों के यहां बिजली चोरी पकड़ने के बाद उन्हें अलग- अलग स्थानों पर बुलाया गया। वहीं एक उपभोक्ता को मुस्लिम होने की बात कहकर उससे पहले बीस हजार और बाद में दस हजार रुपये जेई इंतजार अली ने मांगे थे। इस मामले में कॉल रिकॉर्डिंग के दो ऑडियो बुधवार को वायरल हुए थे।
बृहस्पतिवार को अमर उजाला ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद विभागीय अधिकारियों ने जेई को निलंबित कर दिया। अधीक्षण अभियंता राजकुमार ने बताया कि जेई को प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए निलंबित किया गया है। विजिलेंस के अधिकारियों द्वारा मामले की जांच की जाएगी। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी।
ये भी पढ़ें – ‘साहब मैं जिंदा हूं…पति के साथ सुरक्षित हूं’: पुलिस अधिकारियों के पास पहुंची युवती, बोली- घरवालों से खतरा
अन्य पर नहीं हुई कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि चेकिंग के दौरान विद्युत टीम के साथ कई कर्मचारी आए थे। एक पुलिस वाले ने मामले को रफा-दफा करने के लिए अलग से मिलने को बोला था। अकेले जेई पर अधिकारियों ने कार्रवाई कर खानापूर्ति कर दी। अन्य कर्मचारियों को बचा लिया गया।
[ad_2]
Source link