[ad_1]
किशनी थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में घर पर ही खड़ी पिकअप का आरटीओ ने चालान कर दिया। मोबाइल पर मैसेज पहुंचा तो मालिक के होश उड़ गए। पीड़ित ने थाने में पहुंच कर तहरीर दी है। बताया कि उसकी गाड़ी के नंबर की फर्जी प्लेट लगाकर कोई बोलेरो चला रहा है। पुलिस ने तहरीर मिलने के बाद जांच शुरू कर दी है।
मामला किशनी थाना क्षेत्र नगला सुखे गांव का है। गांव निवासी वीर बहादुर ने शनिवार को थाने पहुंचकर तहरीर दी। उसने बताया कि उसके पास एक पिकअप है। कोई उसकी गाड़ी की फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बोलेरो चला रहा है। बोलेरो का आगरा एक्सप्रेसवे लिंक रोड कटरा बजीर खान आगरा में नवंबर 2020 में चालान हुआ है। जब चालान काटा गया तब लॉकडाउन चल रहा था। उसकी गाड़ी घर पर ही खड़ी हुई थी।
इस दौरान वह आगरा गया ही नहीं। वह अपना वाहन खुद चलाता है। जबकि, चालान के दिन चालक ने अपना नाम धर्मेंद्र निवासी अशोक नगर इटावा लिखाया था। उसके मोबाइल पर चालान का मैसेज आया तब उसे जानकारी हुई। पीड़ित ने तहरीर देकर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बोलेरो चला रहे आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
[ad_2]
Source link