[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, मैनपुरी
Updated Mon, 04 Sep 2023 02:52 PM IST
तमंचा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मैनपुरी के घिरोर में रविवार को एक युवक का हाथ में तमंचा और कारतूस लिए एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। फोटो दन्नाहार क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक का बताया जा रहा है। जानकारी होने के बाद पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
सोशल मीडिया पर रविवार को एक युवक का फोटो वायरल हुआ। इसमें युवक एक हाथ में तमंचा लिए हुए है। दूसरे हाथ से कारतूस दिखाते हुए नजर आ रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि करीब एक सप्ताह से यह फोटो सोशल मीडिया पर चल रहा है। युवक थाना दन्नाहार क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। फोटो उसकी फेसबुक आईडी पर भी लगी हुई है।
जानकारी होने के बाद थाना पुलिस भी युवक की तलाश में जुटी है। थानाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह का कहना है कि वायरल फोटो के संबंध में कुछ जानकारी मिली है। जल्द ही युवक को हिरासत में लेकर इस संबंध में पूछताछ की जाएगी।
[ad_2]
Source link