[ad_1]
बाह पुलिस थाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुकदमा लिख दूंगा, तो बिल्कुल फिट हो जाओगे, तुम एक हजार एक परसेंट फ्रॉड हो, एक रिटायर्ड मजिस्ट्रेट को बेवकूफ बना रहे हो। रविवार को बाह के थाना प्रभारी कुलदीप दीक्षित का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें वो एक व्यक्ति से बात कर रहे हैं।
दरअसल, बाह के गांव सिलपौली में जमीन के बैनामे को लेकर दो पक्षों में रुपयों का विवाद है। गांव सिलपौली के शोभित चतुर्वेदी ने तहसील समाधान दिवस में शिकायत की थी। कहा कि गांव इंद्रायनी के संदीप त्यागी ने परिवार की 18 बीघा कृषि भूमि का सौदा किया था। इसके 26 लाख रुपये तय हुए थे। संदीप त्यागी ने 10 लाख रुपये नकद दिए, जबकि 9.70 लाख के चार चेक दिए। 6.30 लाख रुपये अप्रैल 2022 में देने का वादा किया। तीन चेक बाउंस हो गए। तब से बकाया 16 लाख रुपये के लिए चक्कर लगा रहे हैं।
उधर, संदीप त्यागी का कहना है कि उन्होंने जिस जमीन का बैनामा कराया था, उसका भुगतान कर दिया है। विवाद एक अन्य जमीन को लेकर है। प्रभारी निरीक्षक कुलदीप दीक्षित ने बताया कि शोभित चतुर्वेदी ने बैनामा के रुपये दिलाने या खेत वापस कराए जाने की शिकायत की है। प्रार्थनापत्र पर जांच की जा रही है। इस पर टीम गांव में गई थी। खेत की नाम की जानी थी। मगर, दूसरा पक्ष नहीं आया। उन्हें फिर से बुलाया गया है।
यूं हुई बातचीत
इंस्पेक्टर : दूसरा पक्ष आकर बैठ गया, तुम लोग नहीं आए, क्या मतलब हुआ।
संदीप त्यागी : इस चीज के लिए आप टेंशन मत लोे, मैं अपने घरवालों को भेज रहा हूं।इंस्पेक्टर : तुम वास्तव में फ्रॉड हो, फ्राॅड न होते तो आज यहां पर होते।
संदीप त्यागी : आप कैसी बातें कर रहे हो सर, यह कोई बात है।
इंस्पेक्टर : मुकदमा लिख दूंगा, तो बिल्कुल फिट हो जाओगे, एक हजार एक परसेंट फ्रॉड हो, एक रिटायर्ड मजिस्ट्रेट को बेवकूफ बना रहे हो।
संदीप त्यागी : सर आपने एकतरफा चीजें सुन ली हैं, सुबूत हैं मेरे पास।
इंस्पेक्टर : लंबी जुबान चल रही है, मैं बता रहा हूं तुमको, तुम इस तरह से रख रहे हो तो कितनी बार जेल जाओगे, पता नहीं तुम्हें, बूढ़े आदमी के पैसे खाकर बैठे हो।
(थाना बाह के इंस्पेक्टर कुलदीप दीक्षित और इंद्रायनी के संदीप त्यागी के बीच बातचीत के अंश)
ये भी पढ़ें – UP: घर पर मां और पत्नी में खींचतान…होटल में रातें बिता रहा परेशान व्यापारी; कहानी रचकर थाने पहुंची बहू
[ad_2]
Source link