[ad_1]
जलकल विभाग आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी बीच अब जलकल विभाग ने एक घोषणा कर दी है। यदि आपने पानी का बिल नहीं भरा है तो आपका सीवर कनेक्शन कट जाएगा। जलकल विभाग ने बकायेदारों के सीवर कनेक्शन काटो अभियान शुरू किया है। कनेक्शन काटने के बाद भू राजस्व के माध्यम से बिल की अतिरिक्त ब्याज सहित वसूली भी की जाएगी।
जलकल विभाग के शहर में 1.70 लाख उपभोक्ता हैं। 15 से 20 साल से जल मूल्य व जलकर भुगतान नहीं करने वालों पर शिकंजा कस रहा है। लोहामंडी, सूर्यनगर, ताजगंज और छत्ता वार्ड में 21 हजार से अधिक बकायेदारों को जलकल विभाग ने नोटिस जारी किए हैं। इनमें 1 लाख से अधिक राशि के बड़े बकायेदार भी छांटे गए हैं। पहले चरण में इनके सीवर कनेक्शन कटेंगे।
नहीं है कोई विकल्प
जलकल महाप्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि सीवर कनेक्शन कटने पर बकायेदारों के पास कोई विकल्प नहीं रहेगा। इसलिए पानी की जगह सीवर कनेक्शन काटने का निर्णय लिया गया है। सीवर कनेक्शन काटना आसान होता है जबकि पानी कनेक्शन काटने के लिए गहरा गड्ढा खोदना पड़ता है।
31 मार्च तक सरचार्ज माफ
पानी बिल बकायेदारों के लिए जलकल विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) शुरू की है। 31 मार्च तक बिल पर सरचार्ज माफ होगा। इसके अलावा 31 मार्च तक किस्तों में बिल भुगतान करने पर भी सरचार्ज नहीं लगेगा। उपभोक्ता लोहामंडी, सूर्यनगर और जलकल मुख्यालय जीवनी मंडी पर बिल जमा करा सकते हैं।
सौ करोड़ से अधिक बकाया
शहर में 21 हजार से अधिक उपभोक्ताओं पर 100 करोड़ रुपये से अधिक पानी का बिल बकाया है। इसमें जल मूल्य व जलकर शामिल हैं। सूर्यनगर और छत्ता में 10 हजार, ताजगंज जोन में 7253 और लोहामंडी जोन में 7404 उपभोक्ताओं को बुधवार तक नोटिस जारी हो चुके हैं।
[ad_2]
Source link