[ad_1]
डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं दो दिन बाद 29 अप्रैल से शुरू होनी हैं। अभी तक छात्रों को पता नहीं है कि उनका परीक्षा केंद्र कौन सा है। प्रवेशपत्र जारी नहीं हो पाए हैं। यही नहीं अभी तक सभी छात्र-छात्राओं के परीक्षा फार्म तक नहीं भरे गए हैं। यह भी प्रक्रिया साथ में चल रही है।
बुधवार को विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा केंद्रों की प्राथमिक सूची तैयार करने में लगा रहा। शाम आठ बजे तक केंद्रों की सूची जारी नहीं हो पाई थी। वहीं, परीक्षा में जिन छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना है, वह प्रवेशपत्र का इंतजार कर रहे हैं। कॉलेजों में पहुंचकर जानकारी कर रहे हैं। कॉलेजों को प्रवेशपत्र उपलब्ध नहीं कराए हैं। इससे वह छात्र-छात्राओं को जानकारी नहीं दे पा रहे हैं।
27 अप्रैल की दोपहर तक स्वीकार की जाएंगी आपत्तियां
परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश ने बताया कि 26 अप्रैल की रात में परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। 27 अप्रैल को दोपहर दो बजे तक आपत्तियां स्वीकार की जाएंगी। वहीं, राजकीय व एडेड कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के प्रवेशपत्र जारी किए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्र तय होने के बाद 27 अप्रैल की शाम तक सेल्फ फाइनेंस वाले कॉलेजों की सूची भी जारी कर दी जाएगी।
[ad_2]
Source link