[ad_1]
थाना मांट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मथुरा के मांट में शादी समारोह से लौटते वक्त रास्ता भटकना और लिफ्ट देना बुजुर्ग को भारी पड़ गया। दोनों युवक रुमाल सुंघाकर कर बुजुर्ग की बाइक, पर्स, अंगूठी व घड़ी लूट ले गए।
बलदेव थाना क्षेत्र के गांव दघेटा निवासी बुजुर्ग तेजपाल मंगलवार सुबह इगलास से एक शादी समारोह से लौट रहे थे। कोहरा होने के कारण वे रास्ता भटक गए और कराहरी नहर के रास्ते पर पहुंच गए। सुरीर के कराहरी नहर पुल के समीप दो युवकों ने लिफ्ट मांगी तो तेजपाल ने दोनों को बाइक पर बैठा लिया। कुछ आगे चलने के बाद टैंटीगांव के पास बुजुर्ग को रुमाल सुंघा दिया। बुजुर्ग को जैसे है बेहोशी छाने लगी उसने बाइक रोकी। इसी बीच दोनों युवकों ने तेजपाल को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया और बाइक पर्स, अंगूठी व घड़ी लेकर फरार हो गए।
राहगीरों ने बुजुर्ग को बेहोश पड़े देखा तो टैंटीगांव में एक चिकित्सक के यहां भर्ती कराया। मंगलवार शाम हल्का सा होश आया तो परिजनों को सूचना दी, इसके बाद परिजन तेजपाल को मथुरा अस्पताल में ले गए। यहां पूरी तरह होश में आने के बाद आज तेजपाल परिजनों के साथ मांट थाने पहुंचे। कार्यवाहक थाना प्रभारी शरद त्यागी ने पूरा वाकया सुनने के बाद कहा, घटना स्थल सुरीर थाने का है। इसके बाद तेजपाल परिजनों के साथ सुरीर थाने चले गए।
ये भी पढ़ें – यूपी: जिसे पनाह दी वो निकला तांत्रिक, किसान की रिश्तेदार महिला को इश्क में फंसाया; फिर दी खौफनाक मौत
[ad_2]
Source link