[ad_1]
हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा में संभागीय परिवहन विभाग हाई सिक्योरिटी प्लेट (एचएसपी) को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहा है। फरवरी माह तक सभी पुराने वाहनों पर इसे लगवा देने का समय गुजर चुका है। अभी करीब 5000 कॉमर्शियल वाहनों पर यह प्लेट नहीं है। प्राइवेट वाहनों का तो आरटीओ के पास कोई रिकाॅर्ड ही नहीं है। ऐसे में ये वाहन बिना फिटनेस के सड़कों पर फर्राटा भर रहे हैं। इनका चालान भी नहीं हो रहा है।
हर वाहन पर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगाने का निर्देश है। पुराने वाहन स्वामियों को इसके लिए समय भी दिया गया। संभागीय परिवहन विभाग ने बिना नंबर प्लेट वाले करीब 43699 कॉमर्शियल वाहन चिन्हित किए थे। अभी 5276 वाहन बिना एचएसपी के दौड़ रहे हैं।
बिना एचएसपी वाले वाहनों की फिटनेस आरटीओ अधिकारी नहीं कर रहे हैं, ऐसे में ये वाहन बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के दौड़ रहे हैं। करीब 70 फीसदी प्राइवेट पुराने वाहनों में पुरानी नंबर प्लेट है। आरटीओ पीके सिंह ने बताया कि जांच में पकड़े जाने पर एक से पांच हजार रुपये तक का चालान होगा।
[ad_2]
Source link